मुजफ्फरपुर, मई 24 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कुंदन सिंह हत्याकांड के आरोपित जेल में बंद राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर की ओर से दाखिल आरोप मुक्ति की अर्जी पर 26 मई को सुनवाई होगी। उसकी ओर से यह अर्जी जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-20 शरदचंद्र कुमार के कोर्ट में दाखिल की गई है। इससे पहले आरोपित मुखिया अनिल चौबे की ओर से दाखिल आरोप मुक्ति की अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। फिलहाल, यह मामला आरोप तय किए जाने की प्रक्रिया को लेकर लंबित है। विदित हो कि बैरिया बस स्टैंड इंचार्जी विवाद को लेकर एक फरवरी 2019 को कुंदन सिंह को गोलियों से भून दिया गया था। कुंदन की पत्नी अंचला कुमारी के बयान पर चुन्नू ठाकुर, अनिल चौबे सहित अन्य नामजदों के विरुद्ध अहियापुर थाने में केस दर्ज कराया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...