मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुंदन सिंह हत्याकांड के आरोपित राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर और मुखिया अनिल चौबे के विरुद्ध जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-20 शरदचंद्र कुमार ने आरोप गठित कर दिया है। इससे पहले आरोप गठन की बिंदू पर कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान अभियोजन पक्ष से अपर लोक अभियोजक व बचाव पक्ष के अधिवक्ता उपस्थित हुए। दोनों पक्षों की उपस्थिति में कोर्ट ने आरोप गठन किया। जेल में बंद चुन्नू ठाकुर व अनिल चौबे को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेशी कराई गई। कोर्ट ने इस मामले को साक्ष्य पर रखा है। अब अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट के समक्ष साक्ष्य पेश किए जाएंगे। इसके लिए कोर्ट ने सात जुलाई की तिथि तय की है। छह वर्ष पहले कुंदन सिंह की गोली मार कर दी गई थी हत्या: बैरिया बस स्टैंड के इंचार्जी विवाद में एक...