मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कुंदन सिंह हत्याकांड में अभियोजन पक्ष की ओर से मंगलवार को कोर्ट में गवाह पेश नहीं किया गया। इससे गवाही नहीं हो सकी। हालांकि अभियोजन पक्ष की ओर केस डायरी के एक गवाह को लाया गया था। उसकी गवाही के लिए कोर्ट से पहले से अनुमति नहीं ली गई थी। इसलिए उसे गवाही के लिए कोर्ट में पेश नहीं किया गया। कोर्ट ने इस मामले में अगली गवाही के लिए 24 जुलाई की तिथि तय की है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता रत्नेश भारद्वाज ने बताया कि अभियोजन पक्ष की ओर से चार्जशीट में दर्ज गवाहों को जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-20 के कोर्ट में पेश किया जा रहा है। शनिवार को इस मामले में पहली गवाही कुंदन सिंह के भाई सिकंदर कुमार सिंह की दर्ज कराई गई। मंगलवार को अभियोजन पक्ष की ओर से केस डायरी में दर्ज एक गवाह को लाया गया। केस डायरी में दर्ज गवाहों...