मुजफ्फरपुर, अप्रैल 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बैरिया बस स्टैंड में छह साल पहले हुई कुंदन सिंह की हत्याकांड में जेल में बंद बैरिया के मुखिया अनिल चौबे की ओर से दाखिल आरोप मुक्ति का आवेदन बुधवार को खारिज हो गया। उसकी अर्जी पर एडीजे -20 के कोर्ट में बीते एक फरवरी से सुनवाई चल रही थी। मामला अभी आरोप गठन के बिंदू पर चल रहा है, जिसमें अनिल चौबे और राकेश कुमार उर्फ चुन्नू ठाकुर का सत्र विचारण एक साथ चल रहा है। बीते साल हुई गिरफ्तारी के बाद दोनों गैंगस्टर जेल में बंद हैं। पुलिस ने चार्जशीट में स्पष्ट किया था कि कोल्हुआ निवासी कुंदन सिंह की हत्या कोर्ट में गवाही से रोकने को की गई थी। सदर थाना के चर्चित पंकज हत्याकांड में कुंदन सिंह गवाह था। केसरिया के पंकज कुमार की हत्या भगवानपुर में कर दी गई थी। इसमें कुंदन को हत्यारोपियों ने गवाही देने ...