पटना, जुलाई 19 -- बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय कुन्दन कृष्णन ने अपने एक विवाद बयान को लेकर बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने अपने उस बयान के लिए किसानों से माफी मांग ली है जिसमें कहा था कि मई, जून में हत्या ज्यादा होती है क्योंकि किसानों के पास काम नहीं होता। एडीजी के बयान पर बिहार के राजनैतिक जगत के साथ साथ सभी वर्गों में खलबली मच गई। केंद्रीय मंत्री और लोजपा-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस पर अपत्ति जताई थी। लेकिन, बयान पर मची हलचल के लिए उन्होंने मीडिया पर तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगा दिया। कई दिनों तक बवाल के बाद एडीजी कुन्दन कृष्णन अपने पिछले बयान को लेकर सामने आए। बिहार पुलिस के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर उन्होंने अपना वीडियो बयान शेयर किया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मे...