अररिया, जनवरी 31 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के मझुआ पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी शंकर लाल थंदार और रंभा देवी के पुत्र कुंदन कुमार थंदार ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर चयनित होकर अपने परिवार का नाम रौशन किया है। उक्त आशय की जानकारी पैक्स अध्यक्ष मनोज विश्वास ने देते हुए बताया कि कुंदन कुमार थंदार कृषि स्नातक की पढ़ाई किशनगंज स्थित डॉ. कलाम कृषि कॉलेज ने की है,जबकि एमएससी की पढ़ाई भागलपुर के सबौर स्थित बिहार एग्रीकल्चर कॉलेज से की। इधर कुंदन कुमार के प्रखंड कृषि पदाधिकारी बनने पर पूरे गांव में हर्ष का माहौल है। कुंदन की इस सफलता पर उनके बड़े पापा सह डीलर हीरा लाल थंदार, पैक्स अध्यक्ष व राजद नेता मनोज विश्वास, उचित नारायण थंदार,मोती थंदार,राज कुमार विश्वास,मिथुन थंदार...