मुरादाबाद, मई 2 -- एमडीए अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को एमडीए की टीम ने मझोला थाना क्षेत्र के कुंदनपुर इलाके में अवैध रूप से संचालित किया जा रहा मैरिज हॉल व स्वीमिंग पूल को सील कर दिया। बिना नक्शा के संचालित किया जा रहा था। खास बात यह कि नोटिस दिए जाने के बाद भी मैरिज व स्वीमिंग पूल की बुकिंग बेखौफ अंदाज में की जा रही थी। ढक्का कुंदनपुर में भगवतसरन सैनी के द्वारा लगभग चार सौ वर्ग मीटर क्षेत्रफल में मैरिज हाल व स्वीमिंग पूल को संचालित किया जा रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर एमडीए की टीम ने संचालक को नोटिस देने की कार्रवाई की थी। एमडीए सचिव अंजूलता ने बताया कि नोटिस के बाद भी संचालन का कार्य लगातार जारी था। इसके बाद शुक्रवार को जेई गिरीश पांडे, सागर गुप्ता, एसपी शुक्ला के नेतृत्व में एमडीए की ...