रामपुर, अक्टूबर 30 -- चौकी क्षेत्र के गांव कुंदनपुर में बुधवार को अवैध खनन से भरे ओवरलोड डंपरों के प्रवेश को लेकर हंगामा मच गया। ग्रामीणों ने गांव की सीमा पर ही डंपरों को रोक लिया। जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। ग्रामीणों और डंपर चालकों के बीच कहासुनी हुई तो खनन कारोबार से जुड़े लोग भी वहां पहुंच गए और जबरन डंपरों को निकालने की कोशिश करने लगे। इस पर ग्रामीणों ने सख्त विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि ओवरलोड डंपरों की वजह से गांव की सड़कें पूरी तरह जर्जर हो गई हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग कई बार सामूहिक कार सेवा से मार्ग की मरम्मत कर चुके हैं लेकिन लगातार भारी वाहन फिर से सड़कें तोड़ रहे हैं। सूचना मिलते ही चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद सभी खनन भरे डंपरों को वापस कराया। उधर, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रश...