रामपुर, दिसम्बर 8 -- क्षेत्र में लगातार तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत बढ़ती जा रही है। गांव जमना-जमनी, धर्मपुर-उत्तरी और करीमपुर के बाद अब फिर से तेंदुआ कुंदनपुर के खादर क्षेत्र में देखा गया है। कुंदनपुर गांव निवासी सरदार परमजीत सिंह ने बताया कि तेंदुआ उनके फार्म हाउस के आसपास कई दिनों से दिखाई दे रहा है। रविवार की देर रात वह फार्म हाउस से धर्मपुर-उत्तरी स्थित अपने घर के लिए जा रहे थे तभी पास के गन्ने के खेत में तेंदुआ दिखाई दिया। गाड़ी की लाइट पड़ते ही तेंदुआ खेत में घुस गया। बताया कि तेंदुए की चहलकदमी के बाद क्षेत्र से कुत्ते गायब हो गए हैं। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को कई बार सूचना दी गई लेकिन अभी तक पिंजरा नहीं लगाया गया है। शमशेर सिंह, रफीक अहमद, सन्नी, इकबाल सिंह, जोगिंदर सिंह आदि...