मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- राम मंदिर गांधी कालोनी में चल रही श्री मद भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने कुंती के प्रसंग को श्रवण कराते हुए कहा भगवान को भूलने का समय सुख नहीं दुख है इसलिए कुंती ने भगवान से आशीर्वाद स्वरूप दुख मांगा। मंगलवार को श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास ने कहा कि हमें अपने जीवन में से कुछ समय निकाल कर अपने ग्रंथों को श्रवण करना चाहिए। ये हमारे ग्रंथ दर्पण के सामान होते हैं। जब हम वेद पुराण की कथाओं को पढ़ते है या सुनते है तो हमें हमारी कमी का पता चलता है और हम उसे सुधारकर जीवन में सुख शान्ति प्राप्त करते है। मेरे बिहारी जी की कथा जीवन की सारी व्यथा को समाप्त कर देती है। कथा के संयोजक हरी मोहन गर्ग राधे श्याम सैनी इस अवसर पर छाया शर्मा ने सपरिवार पूजन कराया। सीमा सैनी, पवन बंसल, पारुल बंसल,...