बिहारशरीफ, नवम्बर 23 -- राजगीर, निज संवाददाता। स्थानीय कुंड में स्नान करने के दौरान रविवार को एक महिला का सोने का लॉकेट चोरी हो गया। पंडितपुर गांव निवासी अजीत कुमार की पत्नी संध्या कुमारी अपने बेटे के साथ सप्तधारा कुंड में स्नान कर रही थी। भीड़ के दौरान किसी ने मौके पाकर उनके बेटे के गले से हनुमान जी का लॉकेट चुरा लिया। स्नान करने के बाद महिला की नजर बेटे के गले पर पड़ी तो उनके होश उड़ गये। उन्होंने राजगीर थाना में लिखित शिकायत की है। उन्होंने पुलिस से कुंड परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखकर चोर को पकड़ने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...