बिहारशरीफ, दिसम्बर 30 -- कुंड में स्नान के दौरान महिलाओं और बच्चों के गले से निकालते थे जेवर उचक्कों में दो नाबालिग, छीने गये जेवर भी हुए बरामद राजगीर, निज संवाददाता। स्थानीय ब्रह्मकुंड परिसर में उचक्का का एक बड़ा रैकेट सक्रिय था। यह गिरोह स्नान करने के दौरान महिलाओं व बच्चों के गले से सोने के जेवर उड़ा लेता था। पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 11 उचक्कों को धर-दबोचा है। इनमें सात महिला और दो पुरुष शामिल है। दो नाबालिगों को भी पकड़ा गया है। इनके पास से चुराये गये जेवर भी बरामद किये गये हैं। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि सोमवार को कुछ महिलाओं ने सोने की चेन, मंगलसूत्र व बच्चों के बले से लॉकेट काटे जाने की शिकायत की थी। शिकायत के बाद विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। कुंड में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये। फुटेज और पीड़ित ...