कौशाम्बी, अगस्त 12 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के कुंड्रावी गांव में सोमवार को हुए बवाल मामले में कोटिया ग्राम प्रधान समेत 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अतिरिक्त निरीक्षक ने खुद की तहरीर पर मुकदमा कायम कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है। सरायअकिल इलाके के इमलीगांव निवासी धर्मेंद्र पांडेय पूर्व ग्राम प्रधान हैं। कुंड्रावी स्थित एक जमीन को उन्होंने कुछ दिन पहले बैनामा कराया है। सोमवार को वह अपने चचेरे भाइयों के साथ इसी जमीन में निर्माण करा रहे थे। आरोप है कि इस दौरान कोटिया गांव का फरार 50 हजार का इनामी रामदास पाल अपने हिस्ट्रीशीटर भाई व ग्राम प्रधान राजेश उर्फ सुग्गीलाल तथा अन्य साथियों के साथ स्कॉर्पियो से मौके पर पहुंचा। इन सभी ने निर्माण करा रहे पूर्व प्रधान व उनके भाइयों पर फायरिंग की थ...