कौशाम्बी, अगस्त 25 -- मंझनपुर, संवाददाता। विकास खंड सिराथू के कुंड्रावी ग्रामसभा में पूर्व सचिव में तैनात एक और सचिव को डीपीआरओ ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। आरोप है कि इनके कार्यकाल में भी ग्रामसभा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनो के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। कुंड्रावी निवासी राजू सोनकर पुत्र विश्वनाथ सोनक ने नोटरी हलफनामें डीएम से शिकायत किया था। आरोप लगाया था कि प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प कार्य, स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट, हैंडपम्प रिबोर, नाली, सीवर व इंटर लॉकिंग के कार्यों में व्यापक अनियमितता बरती गई है। डीएम ने मामले की जांच उप कृषि निदेशक व एक्सईएन ग्रामीण अभियंत्रण से कराया। अधिकारीद्वय ने जांच रिपोर्ट आठ अप्रैल को डीएम को मुहैया करा दिया था। जांच रिपोर्ट में दोषी पाये गए पूर्व में तैन...