बोकारो, सितम्बर 29 -- तुपकाडीह स्टेशन रोड स्थित दुर्गाधाम,उत्तर विस्थापित क्षेत्र के कुंडोरी और कनारी, तांतरी व अम्बेडकर नगर में नवपत्रिका के आगमन और गाजे बाजे के साथ आदिशक्ति मां भवानी का पट खुलते ही प्रतिमा दर्शन करने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। कुंडोरी में महासप्तमी की संध्या आरती में काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई। पांचो मंदिर के इलाके में दुर्गोत्सव की धूम मची है। मंदिर पंडाल के साथ गांव घर को भव्य रूप से सजाया गया है। ढोल,ढांक ,घंट ध्वनि और शंखनाद से पूरा क्षेत्र खुशी से झूम रहा है। बाजार में चहल पहल ,मेले का आनंद लेने की ललक पूरी हो रही है। गांव शहर के लोग मां भगवती के भक्ति में लीन हो गये हैं। तांतरी का मंदिर मेनरोड में होने के कारण आवागमन करने वाले लोग भी रुक कर मां का दर्शन करने के बाद मेले में बिक रहे व्यंजनों का लुत्फ उठा...