काशीपुर, जनवरी 21 -- काशीपुर। कुंडेश्वरी से जैतपुर तक क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई है। पहले चरण में आबादी वाले क्षेत्रों में सड़क किनारे सीसी टाइल्स बिछाने का काम किया जा रहा है, ताकि राहगीरों और स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा मिल सके। मौसम साफ होने के बाद 15 फरवरी के पश्चात सड़क पर डामर की पहली परत बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते वर्ष आरटीओ के नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने इस सड़क के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। मुख्यमंत्री ने मंच से ही सड़क निर्माण की स्वीकृति दी थी। इसके बाद सड़क निर्माण के लिए दस करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत कर टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई। पहले चरण में भीमनगर से कु...