रुद्रपुर, नवम्बर 11 -- काशीपुर। कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र में नाबालिक की शादी कराने का मामला सामने आया है। डॉयल 112 पर पहुंची कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने दोनों पक्षों के 9 लोगों को हिरासत में ले लिया। सोमवार की शाम किसी ने डॉयल 112 पर दी। कहा कि ग्राम दोहरी वकील में नाबालिक लड़की का विवाह करवाया जा रहा है। जिसकी सूचना के बाद कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां शादी समारोह संपन्न हो चुका था। जहां माता से वधू की उम्र पूछी गई। तब उन्होंने उसकी उम्र 16 वर्ष बताई। जहां वधू अभिलेखों के आधार पर भी नाबालिक थी। जिसके बाद पुलिस ने वधू पक्ष के माता समेत चार लोगों वही वर पक्ष के दूल्हा सुरेश, वर के चाचा मही, वर का बड़ा भाई विनेश निवासीगण ग्राम परचई थाना अजीमनगर जिला रामपुर, वर के बहनोई रादेश कुमार, वर की बड़ी बहन कवित...