गिरडीह, जुलाई 30 -- राजधनवार। धनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी अंतर्गत बाराजोरी में रीतलाल साव के घर सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना में लगभग सत्तर हजार नगद के अलावा एक लाख से अधिक जेवरात चोर देर रात लेकर फरार हो गए। इस बाबत रीतलाल साव ने बताया कि प्रतिदिन की तरह हमलोग सभी खाना खाकर घर में सो गए थे। जब सुबह हमलोग उठे तो उक्त कमरे का दरवाजा खुला था तथा कई सामान बिखरे हुए थे। जिस कमरा में सामान रखा हुआ था उक्त कमरा में रात में बाहर से ताला लगा हुआ था। जब ताला को चोर नहीं तोड़ पाया तो कुंडी को ही तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया कि एक बड़े बक्सा में दो छोटे छोटे बक्से थे। दोनो छोटे बक्से में जेवरात व नगदी थी। चोरों ने बक्सा को तीन सौ मीटर दूर फेंक दिया। बक्सा में रखे जमीन संबंधित कागज...