प्रयागराज, दिसम्बर 14 -- बेखौफ चोरों ने अतरसुइया के गोलपार्क चौराहा स्थित एक पान की गुमटी की कुंडी तोड़कर रुपये और हजारों का सामान चोरी कर लिया। दुकानदार ने एक व्यक्ति पर संदेह जताया है। लक्ष्मण प्रसाद साहू ने बताया कि शनिवार की रात वह करीब 10 बजे गुमटी बंद कर घर चला गया। रात में चोर कुंडी तोड़कर गुमटी में रखे रुपये, सिगरेट, पान मसाला चुरा ले गए। रविवार सुबह वारदात की जानकारी पर लक्ष्मण ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर राम मूर्ति यादव ने बताया कि दुकानदार ने एक व्यक्ति पर संदेह जताया है, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...