सहारनपुर, अप्रैल 9 -- सरसावा (सहारनपुर) थाना सरसावा क्षेत्रांतर्गत गांव कुंडी में सोमवार देर रात बाइक की टक्कर को लेकर मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया। दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। दोनों तरफ से ईंट-पत्थर और फायरिंग हुई। जिसमें दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। गांव कुंडी में सोमवार देर रात अशोक व नरेंद्र के बीच चार दिन पहले हुई कहासुनी ने तूल पकड़ लिया। दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई साथ ही 10 से 12 राउंड फायरिंग भी हो गई। फायरिंग से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पत्थरबाजी में करीब 12 लोग घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को मामला शांत कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि चार दिन पहले नरेंद्र का पुत्र आर्यन बाइक से गांव आ रहा था। गांव...