पलामू, जून 28 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के रेहला थाने के कुंडी गांव में शुक्रवार की दोपहर बाद हो रही बारिश के दौरान हुई वज्रपात की चपेट में आने से तीन किसानों की एक दर्जन बकरियों की घटनास्थल पर मौत हो गयी है। तोलरा पंचायत के शंखा गांव निवासी सुनील चंद्रवंशी की सात, नंहकई पासवान के तीन और शंभू चौधरी व सुकन चौधरी की एक-एक बकरियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है। सभी किसान अपनी बकरियों को लेकर रोज की तरह चराने बगल के कुंडी गांव में गए थे। पशुपालकों ने बताया कि वर्षा शुरू होने पर सभी बकरियां दौड़ कर एक महुआ के पेड़ के नीचे चली गईं। सभी चरवाहे भी वहीं पहुंचने ही वाले थे। उसके पहले ही हुई वज्रपात से सभी बकरियों की मौत हो गई। सभी किसान सह पशुपालक बाल बाल बच गए। जिला पार्षद विजय रविदास, प्रखंड प्रमुख रंभा कुमारी व तोलरा पंचायत के पूर्व उ...