फरीदाबाद, फरवरी 2 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। विजय नगर के एक मकान के मुख्य दरवाजे व अंदर के दरवाजों की कुंडी काटकर चोर हजारों रुपये नकद व करीब दो लाख रुपये कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए। घटना 31 जनवरी की रात हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना आदर्श नगर पुलिस को दी शिकायत में विजय नगर निवासी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से मथुरा का रहने वाला है। वर्तमान में वह विजय नगर बल्लभगढ़ में किराए पर रह रहा है। यहां पर उसने एक दूध की डेयरी खोल रखी है। 31 जनवरी की रात को वह अपनी पत्नी के साथ घर से थोड़ी दूर अपनी डेयरी पर सोया हुआ था। सुबह जब वह 4 बजे घर पर पहुंंचा तो देखा कि मकान की कुंडी काटी हुई थी और घर के अंदर कमरे की भी कुंडी काटी हुई थी। जहां कमरे में डिब्बे व अलमारी रखे 65 हजार नगद, उसकी पत्नी के करीब दो-ढाई तोला सोने के जेवरात व करीब...