गया, जुलाई 4 -- इमामगंज-शेरघाटी सड़क पर बांकेबाजार थाने के कुंडिल मोड़ के पास शुक्रवार की शाम दो बाइक की सीधी टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को बांकेबाजार पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया है। घायलों की पहचान बांकेबाजार थाने के गोईठा गांव के श्रीकांत पासवान की पुत्री राखी कुमारी (15), पुत्र रंजन कुमार (18) और मंगुराचक के लवकुमार पासवान के पुत्र सुधीर कुमार (18) के रूप में की गई है। इसके अलावा एक साइकिल सवार सैफगंज गांव सुरेंद्र मिस्त्री भी बाइक के झटके से घायल हो गया है। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि गोईठा के श्रीकांत पासवान का पुत्र रंजन कुमार अपनी बहन को लेकर नानीघर आमस जा रहा था। इसी दौरान कुंडिल मोड़ के पास उसकी मोटरसाइकिल की टक्कर सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल ...