देवघर, अक्टूबर 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। कुंडा स्थित कुंडेश्वरी मंदिर में गुरुवार को देवी जगद्धात्री की विशेष पूजा अर्चना की गई। इस दौरान मंदिर के पूजारी ने विधि-विधान से मां जगद्धात्री की पूजा की और मां को भोग लगाया गया। विशेष पूजा को लेकर काफी संख्या में श्रद्धालु कुंडेश्वरी मंदिर पहुंचे और मां जगद्धात्री की पूजा अर्चना कर मंगलकामना की। इस बात की जानकारी देते हुए बंद्योपाध्याय परिवार के अयनाभो बनर्जी ने बताया कि 30 अक्टूबर गुरुवार को प्रात: 8 बजे से मां जगद्धात्री की पूजा प्रारंभ हुई जो संध्या 8 बजे तक अनवरत जारी रहा। उन्होंने कहा कि श्रीरामकृष्ण परमहंस जब करीब 19 या 20 वर्ष के थे, तब वे इस स्थान पर आए थे। उनकी पादुका (खड़ाऊं)कुंडा स्थित बंद्योपाध्याय परिवार के घर में श्रद्धापुर्वक सुरक्षित रखी गई है। बताया कि श्रीरामकृष्ण परमहंस ने कहा था...