देवघर, जुलाई 4 -- देवघर, प्रतिनिधि। सोशल मीडिया पर एक वृद्ध व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। वायरल वीडियो के आधार पर कुंडा व मोहनपुर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। घटनास्थल का मुआयना कर वीडियो की लोकेशन से उसका मिलान किया गया, जिसमें पुष्टि हुई कि पिटाई की घटना वहीं की है। पुलिस के अनुसार, वीडियो में दिखाई दे रहा दृश्य और घटनास्थल की स्थिति काफी हद तक मेल खा रही है। इसके बाद से पुलिस उस आरोपी व्यक्ति की तलाश में जुट गई है जिसने एक वृद्ध को अमानवीय तरीके से पीटा था। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान लगभग हो चुकी है और उसे जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा। क्या है वीडियो में:- वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति एक वृद्ध को बेरहमी से पीट रहा है। ...