प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 29 -- कुंडा। नगर पंचायत कुंडा में मोहर्रम की तीसरी का जुलूस रविवार को निकला। एएसपी संजय राय की मौजूदगी में जुलूस निकला तो सुरक्षा के लिहाज से हर चौराहे पर भारी पुलिस एवं पीएसी के जवान तैनात रहे। पूरे नगर का भ्रमण करते हुए देर शाम जुलूस वापस हुआ। जुलूस के दौरान जायरीनों के लिए लोगों ने शरबत और पानी की भी व्यवस्था की थी। इस मौके पर सीओ अमरनाथ गुप्ता, कोतवाल अवन कुमार दीक्षित समेत पुलिस पीएसी के जवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...