रुद्रपुर, जून 6 -- काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान दो लोगों को 11 किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। कुंडा पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब दोनों का चालान कर कोर्ट में पेश करेगी। गुरुवार की रात कुंडा थाने में तैनात एसआई अर्जुन सिंह और एसआई जगत सिंह शाही टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान नील कंठ कालोनी के रस्ते पर उनको एक संदिग्ध कार दिखाई दी। जिसकी तलाशी लेने पर कार से 11 किग्रा अवैध गाजा बरामद हुआ। जिसके बाद टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम संजय पुत्र गंगा शरण निवासी शर्मा राईस मिल के पास गढ़ीनेगी, दूसरे ने अपना नाम सुनील कुमार पुत्र राम कुंवर निवासी गढ़ीनेगी बताया। कुंडा पुलिस ने टीम की तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा द...