रुद्रपुर, अगस्त 4 -- काशीपुर संवाददाता। कुंडा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध रामपुरिया चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। रविवार की रात कुंडा थाने में तैनात अपर उपनिरीक्षक रवीश राम पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान बाबरखेड़ा कब्रिस्तान के पास उनको एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह युवक पीछे मुड़कर भागने लगा। इस दौरान पुलिस ने शक होने पर दौड़कर युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को उसके कब्जे से एक अवैध रामपुरिया चाकू मिला। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम सुरेंद्र पुत्र रामलाल निवासी हल्दुआ साहू कॉलोनी थाना कुंडा बताया। इसके बाद टीम ने उसको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी का चाल...