देवघर, मई 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत हथगढ मोहल्ला से एक महीने पूर्व अपहृत हुई नाबालिग लड़की को कुंडा पुलिस ने महाराष्ट्र से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ठिकाने पर छापेमारी की, जहां से किशोरी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। एएसआई चंदन कुमार के नेतृत्व में महिला पुलिसकर्मी और किशोरी के परिजन महाराष्ट्र पहुंचे थे। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद किशोरी को स्थानीय कोर्ट में प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायाधीश के आदेश पर उसे देवघर लाया जा रहा है। देवघर पहुंचने के बाद पुलिस किशोरी से पूछताछ करेगी, जिससे अपहरण की पूरी कहानी और उसमें शामिल लोगों की पहचान की जा सके। बताया जा रहा है कि यह घटना करीब एक महीने पुरानी है। शुरुआत में जब किशोरी लापता हुई तो परिजनों ने इसकी सूचना कुंडा थाना को दी थी। ...