देवघर, फरवरी 15 -- देवघर। कुंडा थानांतर्गत कटिया गांव में सोमवार को 60 वर्षीय गुरु गोविंद पांडेय की हत्या मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। शुक्रवार शाम पुलिस बिहार के जमुई में छापेमारी की। हालांकि पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। बावजूद पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। बता दें कि हत्या मामले में कटिया गांव निवासी मृतक के पुत्र दीपक पांडेय ने सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। उसमें नगर के जलसार रोड स्थित महावीर अखाड़ा, कमला निवास निवासी अक्षय झा, आकाश झा सहित कटिया गांव निवासी तस्त्र देवी, पति- राजेंद्र पांडेय, निरंजन पांडेय, डब्लू पांडेय, बबलू पांडेय, राजेंद्र पांडेय को आरोपी बनाया गया है। मृतक गांव में गुमटी चलाता था। सोमवार शाम 5 बजे एक चार पहिया वाहन ...