काशीपुर, नवम्बर 7 -- काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुर में दो पक्षों में मारपीट हो गई। कुंडा पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। दुर्गापुर निवासी गुरमीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि पांच नवंबर की शाम सूचना मिली कि उसके भतीजे कुलविंदर सिंह को कुछ लोगों ने पीट दिया है। इस पर वह अपने पिता, पुत्र और भतीजे के साथ गढ़ीनेगी की ओर आ गए। आरोप लगाया कि अशोक सिंह, हरवीर सिंह, जोगेंद्र सिंह, कमलजीत सिंह, कवलजीत सिंह, दलिप सिंह और अमन सिंह ने उन्हें कार से नीचे खींचकर लाठियों से हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...