काशीपुर, नवम्बर 10 -- काशीपुर संवाददाता। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बाबरखेड़ा में दो वर्षीय बच्ची घर के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। कुंडा पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बाबरखेड़ा निवासी अशफाक ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि 9 नवंबर की दोपहर लगभग तीन बजे उसकी दो वर्षीय बेटी लाइबा घर के पास से लापता हो गई। उसको शक है कि उसकी बेटी का कोई अपहरण कर ले गया है। उसको अपनी बेटी के साथ अनहोनी की आशंका है। क्योंकि खाफी खोजबीन के बाद भी उसका कही पता नहीं चल पाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है। सीओ दीपक ने बताया तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज...