बिजनौर, जून 26 -- हाईवे-74 स्थित गांव मुबारकपुर कुंडा से गांव हाफिजाबाद जाने वाला मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि मार्ग पर जलभराव से परेशानी उठानी पड़ रही है। मुख्य मार्ग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि तिपरजोत, मिर्जापुर, उमरपुर पालकी और बाल किशनपुर आदि गांव का एक ही मुख्य मार्ग है। इन गांवों के निवासी इस सड़क की खराब स्थिति से खासे परेशान हैं। ग्रामीणों ने सड़क की खराब स्थिति पर भारी आक्रोश प्रकट किया है। गांव के सौरभ कुमार, पूर्व प्रधान तेग बहादुर सिंह, खोगेश कुमार और आकाश कुमार सहित कई अन्य लोगों ने सड़क बनवाने की अपील की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर स्वास्थ्य उप केंद्र और विद्यालय भी स्थित हैं, जिससे बच्चों और मरीजों को भी परेशानी हो ...