प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 27 -- कुंडा, संवाददाता। दिनदहाड़े सराफा कारोबारी को जेवर खरीदने का झांसा देकर करीब 12 लाख रुपये के सोने के जेवर उड़ाने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें एक मुरादाबाद नगर निगम के पूर्व पार्षद और दूसरा उसका रिश्तेदार है। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के जरिए पुलिस टीम वहां तक पहुंची। आरोपियों के पास पुलिस ने 40 ग्राम पीली धातु और दो मोबाइल बरामद किए हैं। गुरुवार को कोतवाली में सीओ अमरनाथ गुप्ता ने सराफा कारोबारी के साथ हुई टप्पेबाजी का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि 18 नवम्बर को नगर के मेन चौराहा निवासी सराफा कारोबारी अखिलेश केसरवानी से दो युवक धोखाधड़ी की थी। प्लास्टिक की डिब्बी में रखी अंगूठियां, चैन आदि ले जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। खुलासे के लिए तीन पुलिस टीम लगाई गईं। सीसीटीवी...