देवघर, अगस्त 28 -- देवघर,प्रतिनिधि कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति के पास बुधवार को दिनदहाड़े 25 वर्षीय कौशल जायसवाल की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना पूर्वाह्न करीब 10:10 बजे की बताई जा रही है। अज्ञात हमलावरों ने सरेआम सड़क किनारे चल रहे युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस दौरान युवक को पेट, छाती और गर्दन पर कई वार किए गए। पूरी वारदात वहीं पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद मौजूद लोग भयवश मौके से भाग खड़े हुए। किसी ने युवक को अस्पताल ले जाने की कोशिश नहीं की। जानकारों के अनुसार चाकू गोदे जाने के बाद युवक करीब 20-25 मिनट तक घटनास्थल पर गंभीर अवस्था में पड़ा रहा। उसके बाद एक चश्मदीद दो महिलाओं ने बाबा कॉलोनी निवासी उसके पिता कृष्णा चौधरी को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर परिजनों के साथ...