देवघर, जून 13 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना अंतर्गत बसमनडीह गांव में गुरुवार को एक 25 वर्षीया महिला लक्ष्मी कुमारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस को लक्ष्मी का शव उनके ससुराल में पंखे में साड़ी के फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका के चाचा कपिल देव दास ने आरोप लगाया कि लक्ष्मी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी है। कपिल देव ने बताया कि लक्ष्मी की शादी छह साल पहले प्रेम संबंध के बाद हुई थी। शुरुआत के चार वर्षों तक दांपत्य जीवन सामान्य रहा, लेकिन उसके बाद हालात बिगड़ने लगे। चाचा के अनुसार, लक्ष्मी को ससुराल में दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। विरोध करने पर प्रेम विवाह को लेकर ताने दिए जाते और मानसिक रूप से प्र...