देवघर, जून 13 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना के सातर बाबूपुर गांव में गुरुवार सुबह 26 वर्षीया राधा देवी नामक महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला। मामले की जानकारी पुलिस को होते ही मौके पर पहुंचकर शव जब्त कर परिजनों के सामने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी सीमावर्ती राज्य बिहार के बांका जिला अंतर्गत कटोरिया थाना क्षेत्र के कुरेवा गांव निवासी महिला के पिता सीताराम दास, भाई विकास कुमार को होते ही परिवार के साथ सदर अस्पताल पहुंचे। पिता ने बताया कि बेटी की शादी 8 साल पहले बाबूपुर गांव निवासी प्रदीप दास से हुई थी। शादी के 5 साल तक दोनों का दंपत्य जीवन ठीक चला था। 5 वर्ष बाद दहेज के रूप में रुपए के अलावे अन्य सामान पति समेत ससुरालवाले मांग कर रहे थे। मांग पूरी नहीं करने के कारण दामाद, समधी व समधन द्वारा अक...