देवघर, जुलाई 4 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थानांतर्गत कुंडा चौक पर बुधवार रात घेरकर साइकिल सवार दिनेश कुमार को गोलियों से भूनने को लेकर मृतक के बड़े भाई रमेश कुमार सिंह के आवेदन पर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज प्राथमिकी में नगर के शहीद आश्रम रोड निवासी 30 वर्षीय राजा सिंह और करनीबाग मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय राजा तुरी, पिता रघु तुरी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। रमेश ने बताया है कि दोनों आरोपी मूल रूप से कुंडा थाना के हवाई अड्डा कदरसा गांव के हैं, लेकिन वर्षों से नगर के करनीबाग, लक्ष्मीनगर में नानी की संपत्ति पर घर बनाकर रह रहे हैं। परिवारजन भी वहीं निवास करते हैं। घटना के पीछे की वजह 99 डिसमिल खाली जमीन बताई जा रही है, जिसपर दोनों आरोपियों की नजर थी। दोनों दिनेश कुमार पर इस जमीन बेचने का दबाव बना रहे थे। दिनेश ने जमी...