देवघर, जनवरी 16 -- देवघर प्रतिनिधि कुंडा थाना क्षेत्र के हथगढ़ मोहल्ले में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की निजी क्लिनिक में इलाज के क्रम में मौत हो गई। मृतक थाना क्षेत्र के करनी बाग मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय मंटू कुमार यादव है। मृतक के परिजन ने बताया कि बुधवार रात मंटू बाइक से जरूरी काम से कहीं जा रहा था, उसी दौरान मोहल्ले से कुछ दूर सड़क किनारे पोल से बाइक टकरा गई थी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घटक की जानकारी घरवालों को होने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टर ने उसकी स्थिति गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। उसके बाद शहर के ही एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी कुंडा पुलिस को होते ही श...