देवघर, जुलाई 11 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना क्षेत्र से बुधवार मध्य रात्रि एक कार पर सवार तीन युवकों का अपहरण कर मोहनपुर की ओर ले जाया जा रहा था। लेकिन तेज रफ्तार के कारण कार रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं घटना के बाद अपहर्ता मौके से फरार हो गए। बाद में तीनों युवक किसी तरह मोहनपुर थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार देर रात करीब 12 बजे के बाद की है। बताया जा रहा है कि कुंडा थाना क्षेत्र में एक कार चालक व उसमें सवार दो अन्य युवकों को दो हथियारबंद अपराधियों ने पिस्टल के बल पर जबरन अगवा कर लिया। अपराधियों ने कार के बीच की सीट पर बैठाकर तीनों युवकों को नियंत्रण में रखा। कार एक अपराधी चला रहा था और दूसरा अपराधी बीच में बैठकर लगातार युवकों से मारपीट करता रहा। जब कार तेज रफ्तार ...