देवघर, मई 10 -- देवघर। कुंडा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में दो महिलाओं से दुष्कर्म किया गया है। दोनों पीड़ित महिलाओं ने थाना में एक-एक युवक को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। पहला मामला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 25 वर्षीया महिला ने दर्ज कराई है। प्राथमिकी में जिक्र है कि थाना क्षेत्र के बसमत्ता निवासी आरोपी गुणधर मंडल ने घर में अकेली देखकर प्रवेश किया। डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब आरोपी पीड़िता के घर से बाहर निकल रहा था, उसने महिला को हो-हल्ला करने पर जान मारने की धमकी दी। घर से बाहर निकलने के क्रम में आरोपी को महिला के परिवारवालों ने देख लिया। हो-हल्ला करने पर आरोपी ने परिवारवालों के साथ गाली-ग्लौज व मारपीट कर मौके से फरार हो गया। उसके बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी घरवालों को दी। उसके पश्चात महिला ने थाना ...