देवघर, अप्रैल 24 -- देवघर,प्रतिनिधि। कुंडा थाना कांड संख्या- 85/2025 के उद्भेदन को लेकर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विशेष टीम द्वारा 22 अप्रैल को तपोवन पहाड़ क्षेत्र में की गई। गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद किया गया है। मोहनपुर थाना के बरदहिया गांव निवासी 24 वर्षीय मोहन यादव उर्फ लाल मोहन यादव, पिता- प्राण यादव, कुंडा थाना के नरही गांव निवासी 22 वर्षीय, पिता- पवन कुमार यादव, मारगोमुंडा थाना के बगोईया गांव निवासी 20 वर्षीय, अमित कुमार, कुंडा थाना के किशनीडीह गांव निवासी 19 वर्षीय, रितेश कुमार तुरी, पिता- अशोक मिर्धा, तपोवन गांव निवासी 22 वर्षीय रघुनाथ कुमार मंडल उर्फ रघु मंडल, पिता- टिपन मंडल, किसनीडीह, तपोवन गांव निवासी 21 वर्षीय, संदीप कुमार मंडल शामिल है। अपराधियों की तलाशी के दौरान एक लोहे का देशी प...