देवघर, जुलाई 4 -- देवघर, प्रतिनिधि जिले के कुंडा थाना में गोलियों से भूने गए 20 वर्षीय दिनेश कुमार सिंह की मौत के बाद पुलिस ने मृत युवक के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मृतक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया जाना चर्चा का विषय बन गया है। कुंडा थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल के बयान पर दर्ज मामले के अनुसार थानांतर्गत महालक्ष्मी नगर करनीबाग मोहल्ला निवासी मृतक 20 वर्षीय दिनेश कुमार सिंह के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। बताया गया है कि दिनेश की हत्या बुधवार रात कुंडा चौक पर गोली मारकर कर दी गई थी। हत्या के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से एक देसी पिस्टल, मैग्जीन में चार जिंदा कारतूस और बुलेट का अग्रभाग (दो नग) बरामद किया था। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच कराई जा सकती है। हत्याकांड व आर्म्स बरामदगी को लेकरआसपास क...