देवघर, जून 7 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना अंतर्गत खैरखुटी गांव में शुक्रवार सुबह दो समुदायों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट हो गई। घटना में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए, उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में है। जानकारी के अनुसार गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। मारपीट में लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया, जिससे एक पक्ष के रिंकी देवी, शंकर राउत, महेश राउत व मोती राउत घायल हो गए। घायलों को परिजनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से बातच...