देवघर, सितम्बर 12 -- देवघर। कुंडा पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के चित्तोलोढ़िया में छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त बदमाश को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजने के बाद अज्ञात अपराधिकयों की पहचान के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। जानकारों ने के अनुसार कई बदमाश एकत्रित होकर इलाके में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इसकी सूचना पुलिस को मिली थी। उसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक आरोपी निखिल कुमार झा को पकड़ा था। आरोपी नगर के कास्टर टाउन के तीन नंबर फांड़ी निवासी है। हालांकि छापेमारी के क्रम में अन्य आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गए थे। गिरफ्तारी के बाद तलाशी के क्रम में पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक काले रंग की स्कॉर्पियो, एक ब्रेसलेट, गले में पहनी चे...