देवघर, अप्रैल 23 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना अंतर्गत बलिया चौकी के सारवां रोड स्थित तितमोह मोड़ पर दिनदहाड़े मेडिकल स्टोर में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलते हुए कई राउंड फायरिंग करने मामले में 48 घंटे के अंदर कुंडा थाना की पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत अन्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे मामले के बारे में पूछताछ किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार एसपी के आदेश पर सोमवार मध्य रात में 30 की संख्या में जवानों ने उसका घर समेत गांव का घेरा बंदी कर लिया । सभी पुलिस सिविल में थे । जिसके कारण गांव के लोगों को भनक तक नहीं लगी । उसी दौरान थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल ने उसके घर से ही उसे गिरफ्तार कर लिया । वहीं ऋषि कुमार यादव को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ करने के बाद उसके निशानदेही पर उसके अन्य तीन साथियों को गिरफ्तार किया ह...