देवघर, सितम्बर 8 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना क्षेत्र के कुंडा गांव में शनिवार को सार्वजनिक स्थान पर पिस्टल लहराने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक भिखना गांव निवासी 19 वर्षीय लक्की ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब युवक के आपराधिक कनेक्शन और कुंडा आने के मकसद की गहराई से जांच कर रही है।अगौरतलब है कि शनिवार दोपहर कुंडा कस्बे के समीप एक युवक को खुलेआम पिस्टल लहराते हुए देखा गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पिस्टल को हाथ में लेकर आसपास मौजूद लोगों को धमका रहा था और डर का माहौल पैदा कर रहा था। घटना की सूचना तत्काल स्थानीय लोगों ने कुंडा थाना को दी। सूचना मिलते ही कुंडा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की गाड़ी देखते ही युवक वहां से भागने लगा और पिस्टल को झाड़ियों और...