देवघर, अक्टूबर 27 -- देवघर। कुण्डा थाना क्षेत्र के ठाड़ी दुर्गामंदिर के पास जगदम्बा कॉलोनी स्थित एक घर में चोरी हो गई है। घर मालिक राजीव कुमार, पिता प्रदुमन प्रसाद राय, उम्र लगभग 37 वर्ष, जब अपने परिवार के साथ छठ पूजा मनाने गांव गए थे। तभी उनके घर में 25 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे चोरी की वारदात हुई। पीड़ित राजीव कुमार ने बताया कि वह पूजा के अवसर पर अपने पूरे परिवार के साथ गांव गए थे। देर रात मोहल्ले के एक पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही वह तत्काल गांव से देवघर लौटे और देखा कि घर के सभी कमरे बिखरे पड़े थे तथा अलमारी, संदूक और दराजों के ताले तोड़े गए थे। चोरी हुए सामानों में सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी, लौकेट, और चांदी की पायल, नथिया, चौकी का पानी रखने वाला कोरी व चम्मच, इसके अलावा लगभग दस हजार रुप...