प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 1 -- कुंडा, संवाददाता। अंतरजनपदीय अपराधियों पर शिकंजा कसने को कुंडा और बाघराय पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। कुंडा कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने गैंगलीडर राम बचन और हरिश्चंद निवासी बल्दू का पुरवा बनगाई धानेपुर गोंडा, सोहन लाल, राजेश कुमार उर्फ खन्ना निवासी छेदा का पुरा मुड़ाडीह धानेपुर गोंडा, बंजारी निवासी सोहना पूरे पवार वजीरगंज गोंडा, राजेन्द्र प्रसाद निवासी मुड़ाडीह धानेपुर गोंडा के खिलाफ तहरीर देकर गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज कराई। गैंग लीडर राम बचन के खिलाफ अलग-अलग जनपदों में 23 जबकि हरिश्चन्द के खिलाफ 16 गंभीर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बाघराय एसओ श्रवण कुमार ने गैंग लीडर हीरो उर्फ शफीक, जैद उर्फराजा, शोएब उर्फ बाबू निवासी रायपुर कुर्मियान कंधई प्रतापगढ़ और चंदन कुमार निवासी सदर मोड़ चौकी मकन्द...