जामताड़ा, नवम्बर 8 -- कुंडहित स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्स-रे मशीन का शुभारंभ कुंडहित, प्रतिनिधि। शुक्रवार को कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया गया।उद्घाटन जिला परिषद सदस्य रीना मंडल एवं विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि केंद्र में डिजिटल एक्स-रे मशीन स्थापित हो गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टेक्नीशियन परवेज आलम के सहयोग से एक्स-रे की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह सेवा प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को उपलब्ध रहेगी। डॉ. कुमार ने बताया कि सामान्य मरीजों से Rs.100 शुल्क लिया जाएगा, जबकि टीबी मरीजों को यह सेवा पूरी तरह निःशुल्क दी जाएगी। उन्होंने बता...